लोनी में टेलरिंग कर रहे युवक की कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

लोनी में टेलरिंग कर रहे युवक की कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। थाना क्षेत्र के अमीपुर बालैनी गांव के युवक की लोनी में संदिग्घ परिस्थितियो मे मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच मे जुट गई।

बालैनी गांव निवासी 21 वर्षीय सुहेल लोनी मे रहकर सिलाई का काम करता था। शनिवार की शाम लोनी में अपने कमरे में ही संदिग्घ परिस्थितियों मे उसकी मौत ही गई और उसका शव वहीं पड़ा हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर बालैनी पहुँचे और उसे सुपुर्दे खाक किया। परिवार और परिजनों में शोक की लहर है।