खाप चौधरियों के सम्मान में बिछाए पलक पावड़े,समाज से कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प

खाप चौधरियों के सम्मान में बिछाए पलक पावड़े,समाज से कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। अमर शहीद बाबा शाहमल सिंह के वंशजों द्वारा रविवार को बिजरौल गांव में खाप चौधरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खापों के चौधरियों को सम्मानित किया गया। वहीं सभी चौधरियों ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

ऐतिहासिक गांव बिजरौल में यह कार्यक्रम बाबा शाहमल के वंशज रमेश फौजी के आवास पर आयोजित हुआ।शुभारंभ बाबा शाहमल सिंह मावी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में चौगामा खाप चौधरी कृषिपाल राणा, सौरम खाप के चौधरी सुभाष बालियान, देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह, घनघस खाप के चौधरी सुखपाल सिंह, थंबेदार जितेंद्र सिंह, सांगवान खाप के प्रधान बालिस्टर सांगवान, बामनोली खाप चौधरी रामकुमार सिंह, थांबा पट्टी मेहर चौधरी ब्रजपाल सिंह, बेनीवाल खाप के चौधरी अमित बेनीवाल, कुंडू खाप के चौधरी उपेंद्र सिंह आदि को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में सभी चौधरियों ने समाज में फैली कुरीतियों सहित विसंगतियों को दूर कर शिक्षा के प्रचार को बढ़ावा देने का प्रण लिया और सभी से आह्वान किया कि ,वे अपने बच्चों को संस्कारवान बनायें।सम्मान समारोह की अध्यक्षता महेंद्र सिंह व संचालन पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर सतवीर सिंह, राजू तोमर सिरसली, अमित फौजी, ओमपाल शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, कर्णसिंह, जितेंद्र तोमर, भोपाल सिंह, बलबीर सिंह फौजी, देवेंद्र भोल्लर, रामकुमार फौजी, चौधरी बबलू, चौधरी श्योपाल सिंह आदि मौजूद रहे।