संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापता, पिता ने अपहरण की जताई अपहरण की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापता, पिता ने अपहरण की जताई अपहरण की आशंका

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।थाना क्षेत्र के डौलचा गांव से संदिग्ध परिस्थितियो मे कक्षा 10 का छात्र लापता हो गया। छात्र के पिता ने थाने मे अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्षेत्र के डौलचा गांव निवासी कक्षा 10 का छात्र प्रियांशु तीन दिन पहले घर से गांव में ही जाने को कहकर गया था। छात्र संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हो गया । शाम तक जब वह घर नहीं लौटा ,तो उसके परिजनों ने उसका फोन मिलाया, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्होंने उसे गांव और रिश्तेदारी मे तलाश किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। 

छात्र के पिता देविंदर ने बालैनी थाने मे अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने बेटे को सकुशल बरामद करने की मांग की है। पुलिस छात्र की तलाश मे जुटी हुई है।