व्यवसायी हत्याकांड में सेहगों के ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।
बछरावां रायबरेली । थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 23 जनवरी की रात नवपुरवा मजरे सेहगों पूरब गांव में व्यवसायी लवकुश चौरसिया की उसके ही पालेसर की छत पर निर्मम हत्या कर दी गई थी।मामले में पुलिस लगातार दबिश दे रही हैलोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया जाता है । इसी से प्रताड़ित ग्रामीणों ने सोमवार थाने में पहुंचकर प्रदर्शन किया है।साथ ही पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं । नव पुरवा के रहने वाले विजय कुमार ने बताया की दो दिन पूर्व सादी वर्दी वाली पुलिस उसको उसके घर से उठाकर थाने लेकर आई । फिर यहां दूसरी गाड़ी में बैठाकर रायबरेली ले गई । जहां उसके हाथ पीछे बांधकर उल्टा लटका दिया।और जमकर धुनाई कर दी।पुलिस की मारपीट में उसका हाथ टूट गया। इसी गांव निवासी सविता ने बताया कि उसका पति लवकुश थाने में बंद है।पुलिस मारपीट कर उसके द्वारा चोरी की घटना कारित करने की बात कबूल करवाना चाहती है।यही नहीं बर्बर पुलिस ने उसके मासूम बच्चों को भी डराया धमकाया है और यह कबूल कराया कि उनके पिता चोर है।जिसका पुलिस ने वीडीओ भी बनाया है।इसी गांव की एक किशोरी का आरोप है की पुलिस ने प्रताड़ित करते हुए मृतक लवकुश चौरसिया के साथ अवैध संबंधों की बात कबूल करवाना चाहती है । और उसके भाइयों पर हत्या का आरोप लगा रही है।इन्हीं सब बातों से नाराज ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के पदाधिकारी के साथ थाने में प्रदर्शन किया है।जिला अध्यक्ष विपनेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा हो हम सभी ग्रामीण चाह रहे हैं । पर निर्दोष लोगों को पुलिस मारपीट कर उन्हें परेशान कर रही है । थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पूछताछ के लिए नामजद आरोपितों को थाने लाया गया है । ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत कर दिया गया है । सभी ग्रामीण व किसान नेता वापस चले गए हैं ।