संकरी गली में फंसी कार, वीडियो हुआ वायरल, स्थानीय प्रशासन द्वारा संकरी गलियों पर संकेतक लगाने की अपील

संकरी गली में फंसी कार, वीडियो हुआ वायरल, स्थानीय प्रशासन द्वारा संकरी गलियों पर संकेतक लगाने की अपील

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे की एक संकरी गली में कार फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना कस्बे के छोटा बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां एक युवक ने अपनी कार संकरी गली में घुसाने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण कार बुरी तरह फंस गई। साथ ही चालक भी कार से बाहर निकलने में असमर्थ रहा। 

चालक ने जैसे ही कार को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, वाहन दीवारों के बीच अटक गया। स्थिति यह हो गई कि चालक के लिए कार से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। गली इतनी तंग थी कि ,कार के दरवाजे भी पूरी तरह नहीं खुल सके।

घटना के दौरान इलाके में रहने वाले लोगों ने जब कार के फंसने की आवाजें सुनीं ,तो मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कार को किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो बना लिया।
वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया। कई लोग इसे देखकर हैरान रह गए, तो कुछ लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं। कुछ लोगों ने इसे चालक की लापरवाही बताया, तो कुछ ने गली की संकरी बनावट पर सवाल उठाए।
स्थानीय प्रशासन से लोगों ने अपील की है कि, इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए गली के प्रवेश द्वार पर संकेतक (साइन बोर्ड) लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक पहले ही सतर्क हो सकें और इस तरह की परेशानी से बचा जा सके।