ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टेंपो में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टेंपो में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर शनिवार दोपहर एक डीसीएम टेंपो आग का गोला बन गया। हादसे के दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। तेज लपटें और धुएं का गुबार उठता देख ,वाहन चालकों ने भी अपने वाहन दूर रोक लिए, जिससे एक्सप्रेसवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

हादसा उस समय हुआ ,जब हरियाणा से गाजियाबाद की ओर जा रहा टेंपो खेकड़ा के रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा। अचानक उसके इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते इंजन से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, जिससे पीछे आ रहे वाहन चालक घबरा गए और उन्होंने अपने वाहन सुरक्षित दूरी पर रोक दिए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक टेंपो का इंजन और अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण इंजन की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझाने के बाद ही एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति सामान्य कर दी गई।