12 फरवरी को शाही स्नान व संत रविदास जयंती के कारण मुख्यमंत्री का छपरौली कार्यक्रम स्थगित

••मूर्ति अनावरण हेतु नई तारीख की घोषणा जल्द: योगेन्द्र चेयरमैन

12 फरवरी को शाही स्नान व संत रविदास जयंती के कारण मुख्यमंत्री का छपरौली कार्यक्रम स्थगित
फाइल फोटो

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत। छपरौली के विद्या मंदिर इंटर कालेज में 12 फरवरी को होने वाला मूर्ति अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम उस दिन संत रविदास जयंती के मद्देनजर स्थगित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि, 12 फरवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक अध्यक्ष स्व चौधरी अजित सिंह जी मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम रखा गया था,जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह को आना था ।

हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि,12 फरवरी को महाकुंभ में शाही स्नान तथा संत रविदास जयंती के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया है तथा नई तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।