फॉकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के शिविर में शिव भक्त कांवड़ियों को फल, जलपान, दूध दवाई आदि व्यवस्थाओं से की सेवा और पुष्प वर्षा से किया अभिनंदन

मेंडू रोड़ सिटी रेलवे स्टेशन के सामने फॉकस अल्ट्रासाउंड सेंटर लगाया था शिविर -खुद सेवादार बनकर शिव-भक्तों को जलपान, फल आदि प्रसादी देने के साथ पुष्प वर्षा से अभिनंदन करते नज़र आये डॉ विकास शर्मा

फॉकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के शिविर में शिव भक्त कांवड़ियों को फल, जलपान, दूध दवाई आदि व्यवस्थाओं से की सेवा और पुष्प वर्षा से किया अभिनंदन

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। शहर के नामचीन फॉकस  अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विकास शर्मा  द्वारा शिव भक्तों की सेवा के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में फल-दूध, दवाई सेवादारों की कोई कमी नजर नहीं आई। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। सबसे बड़ी भक्ति की बात यह रही कि डॉ विकास शर्मा खुद सेवादार बनकर शिव भक्तों को जलपान, फल आदि प्रसादी देने के साथ पुष्प वर्षा करते नज़र आये। शिविर भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान रहा। डॉ विकास कुमार शर्मा ने बताया कि शिव भोलेनाथ की कृपा से हमें भी सेवा करने का किसी न किसी रुप में सौभाग्य मिलता है,  हमारे मेंडू रोड़ सिटी रेलवे स्टेशन के सामने फॉकस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हजारों की संख्या में कांवड़िये भोले बाबा की जयघोषों के साथ शिविर में पहुंचकर आगे के लिए रवाना हुए, शिविर में उनके लिए ठहरने, खाने-पीने, नहाने दवाई आदि सभी तरह की व्यस्थाएं व सुविधाएं उपलब्ध थी। डॉ विकास ने बताया कि कांवड़ यात्रा शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और तपस्या का प्रतीक है। भोले को पूजने वालों का मानना है कि भगवान शंकर को गंगाजल अर्पित करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और आध्यात्मिक की प्राप्ति होती है। साथ ही कांवड़ यात्रा करने से परिवार की उन्नति होती है और कांवड़ यात्रा करने वाले पर महादेव की असीप कृपा होती है।उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा जिसे कांवड़िए कई चुनौतियों, कठिनाईयों और कठिन नियमों का पालन करते हुए बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ करते हैं।