पुण्यतिथि पर दिया पंचतीर्थ स्थल डॉ० अम्बेडकर पार्क, ओढ़पुरा के जीर्णोद्वार मरम्मत के लिए विधायक को पत्र

पुण्यतिथि पर दिया पंचतीर्थ स्थल डॉ० अम्बेडकर पार्क, ओढ़पुरा के जीर्णोद्वार मरम्मत के लिए विधायक को पत्र

अनिल चौधरी  ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। बाबा साहब के पर्निर्वाण दिवस पर जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के अध्यक्ष चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने टीम के साथ ओढ़पुरा स्थित पंचतीर्थ स्थल अम्बेकर पार्क हाथरस पर बाबा साहब के चरणो मे श्र्द्धा के सुमन् अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मोके पर सदर विधायक अंजुला माहौर को बाबा साहब के ओढ़पुरा पार्क के सौंदरीकरण कार्य हेतु पत्र दिया। उन्होंने बताया कि जनपद हाथरस में स्थित ओढ़पुरा पर पंचतीर्थ स्थल डॉ. अम्बेडकर पार्क में लगी हुई डॉ. अम्बेडकर बाबा साहेब की जीवनी से सम्बन्धित कलाकृतियाँ, बाउण्ड्री बाल व दीवाल क्षतिग्रस्त है तथा पेन्ट भी छूट गया है। पार्क में लगी दीवाल घड़ी टूट गई है जिस पर फ्लैक्स लगा दी गई है जो अशोभनिय है । उक्त पार्क मथुरा रोड़ कलैक्ट्रेट हाथरस पर स्थित है पार्क के पास से हाथरस के सभी अधिकारी, जन प्रतिनिधि गुजरते है। विधायक से विनम्र निवेदन करते हुए कहा है कि उक्त कार्य को कराने एवं पार्क के जीर्णोद्वार के लिए बेहतर से बेहतर कार्य कराने की कृपा करें।