सपा सुप्रीम ने बडौत मान स्तंभ हादसे के मृतकाश्रितों के लिए दो - दो लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत। सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ने नगर के मान स्तंभ हादसे के मृतकाश्रितों के लिए की सहायता राशि की घोषणा। सपा प्रत्येक परिवार के लिए दो - दो लाख की आर्थिक सहायता करेगी। साथ ही अपने विधायकों के जरिये विधानसभा में प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता कराने के लिए भी दबाव बनाएगी।
जैन समाज जो मूलतः भाजपा का समर्थक माना जाता है, उनके शोकाकुल परिवारों के लिए दो- दो लाख रुपये के आर्थिक सहयोग की घोषणा अखिलेश यादव ने ठीक उस समय की, जब प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सपा पर आरोप लगा रहे थे कि, उन्होंने केवल सपाइयों की ही मदद की है।ऐसे में सपा सुप्रीम व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गत दिवस लखनऊ में विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में बड़ौत में 28 जनवरी को हुई मान स्तंभ दुर्घटना में मृत 9 लोगों के परिवारीजनो से भेंट की तथा सभी मृतक आश्रित परिवारों को दो - दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की तथा हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना जताई। इस अवसर पर सपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ौत दुर्घटना के मृतकों एवं लगभग 70 गंभीर घायलों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता पर क्षोभ जताया। उन्होंने सरकार से मृतक आश्रितों को 50 लाख रुपए के मुआवजे और घायलों की सुचारू चिकित्सा व्यवस्था हेतु धन मुहैया कराने की मांग की।इस अवसर पर मृतक परिवारों से प्रिंस धमीजा, नितिन जैन तथा प्रेम जैन ने भी अखिलेश यादव से भेंट की।वहीं विश्व भ्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान ,नगर पालिका बड़ौत के पूर्व सभासद ललित जैन,अभा योगीनाथ समाज बागपत के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार नीटू,राकेश कुमार गुर्जर जिलाध्यक्ष अभा गुर्जर सभा के जिलाध्यक्ष राकेश गुर्जर, सौरभ जैन संस्कार जैन आदि भी शामिल रहे।
चैक देने अगले सप्ताह आएंगे सपा नेता
वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सभासद विनोद कुमार नीटू ने बताया कि, सहायता राशि के चैक किसके नाम बनने हैं, इसके लिए डिटेल न होने के कारण, अब सपा नेताओं का अगले सप्ताह बडौत आगमन होगा तथा प्रत्येक शोकाकुल परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि का चैक भी दिया जाएगा।
बडौत से लखनऊ गए प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि, मुलाकात के दौरान सपा सुप्रीम ने करीब आधा घंटा उनके साथ बिताया तथा कहा कि, यदि भाजपा सरकार चाहती तो अपने स्थानीय विधायक के माध्यम से भी सहायता दिला सकती थी।