दृष्टि दूत अभिमन्यु गुप्ता के 69 वें जन्मदिन पर 18 रक्त वीरों ने दिया रक्तदान कर उपहार

••सुभारती विश्वविद्यालय के डायरेक्टर आलोक भटनागर ने किया शिविर का उद्घाटन

दृष्टि दूत अभिमन्यु गुप्ता के 69 वें जन्मदिन पर 18 रक्त वीरों ने दिया रक्तदान कर उपहार

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। जनपद में गरीब और मध्यम वर्ग के नेत्र रोगियों के उपचार कराने और नेत्रदान के लिए प्रेरित करने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए दृष्टिदूत के उपनाम से प्रसिद्ध समाजसेवी तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों में वरिष्ठ पदाधिकारी अभिमन्यु गुप्ता के 69 वें जन्मदिन पर इसबार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 18 रक्त वीरों ने ब्लड डोनेट तो किया ही, साथ ही शिविर संयोजक अभिमन्यु गुप्ता को उनके जन्मदिन व सफलता से शिविर संयोजन किए जाने पर बधाई भी दी। 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस समिति बागपत के सचिव व लायंस मंडल अध्यक्ष के एडवाइजर ला अभिमन्यु गुप्ता के 69 में जन्मदिन पर अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सुभारती विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीएमजेएफ ला आलोक भटनागर ने फीता काटकर किया ,वहीं मेरठ संस्कार के अध्यक्ष ला प्रदीप अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने पटका पहनाकर व पगडी ओढाकर अभिमन्यु गुप्ता का अभिनंदन कर जन्मदिन की बधाई दी व दीर्घायु की कामना की । कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन लॉ संदीप अग्रवाल जॉन चेयरपर्सन ला डॉ जेएस शर्मा उप मंडल अध्यक्ष ला हंसराज गुप्ता एवं प्रवीण गुप्ता वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल समाजसेवी सुशील अग्रवाल ने उपहार देकर अभिमन्यु गुप्ता को बधाई दी।

इस दौरान जिला संयुक्त अस्पताल बागपत के रक्त बैंक के प्रभारी डॉ आरपी शुक्ला के नेतृत्व में प्रीति वर्मा अमित कुमार प्रदीप कुमार ने शिविर में आए 18 रक्तवीरों से रक्तदान प्राप्त किया गया। रक्तदान करने वालों में राहुल शर्मा ,विकास शर्मा मोहित राजपूत ,राजेंद्र चौहान ,राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अभिषेक धीरज अग्रवाल, जसवीर सिंह आशीष गोयल आशीष गर्ग ,करण सिंह आशुतोष मित्तल राजीव गुप्ता अकबर शर्मा आकाश गुप्ता अभिषेक अरोड़ा हिमांशु अरोरा ने रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को पटका पहनाकर एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

कार्यक्रम को सफल बनाने में ला दीपक गोयल उपमंडल अध्यक्ष, प्रदीप नैन अनिल गांधी सतीश आर्य अमन गोयल शिशिर गोयल संतोष गुप्ता संजय जिंदल, एड अशोक अग्रवाल  डॉ योगेश चौधरी ,डॉ रामलाल अतुल जिंदल मा सचिन कुमार ने सहयोग किया। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ निर्मला गौतम एवं श्रीमती शिल्पा वर्मा के निर्देशन में लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया।