विकास प्राधिकरण की अनधिकृत कालोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई, 28 हजार वर्ग मीटर एरिये में किया ध्वस्तीकरण

••आगामी दिनों में भी जारी रहेगा अवैध कालोनियों पर प्राधिकरण का सख्त एक्शन : सचिव प्राधिकरण

विकास प्राधिकरण की अनधिकृत कालोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई, 28 हजार वर्ग मीटर एरिये में किया ध्वस्तीकरण

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा दिये गये निर्देशों एवं एडीएम व प्राधिकरण सचिव के आदेशों के अनुपालन में बागपत-बडौत-खेकडा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता आसिफ हुसैन के निर्देशन में श्री ऋषि कुमार शर्मा अवर अभियन्ता,अजीत कुमार अवर अभियन्ता एवं ओमपाल व राजेन्द्र सिंह मेंट तथा पुलिस टीम द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। 

इस दौरान बागपत-बडौत-खेकडा विकास प्राधिकरण के बडौत विकास क्षेत्र में 4 अनाधिकृत कालोनियों के निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।सख्त एक्शन के साथ ही कालोनियों के निर्माणकर्ता के ऑफिस, प्लाटों का चिन्हाकन, प्लाटों की बाउण्ड्रीवॉल एवं सीसी रोड का ध्वस्तीकरण जेसीबी मशीन से कराया गया।प्राधिकरण के सख्त एक्शन की जद में सराय रोड़ से रेलवे रोड के मध्य बडौत में अनाधिकृत कालोनी लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल है, जिसके निर्माणकर्ता रामकुमार, मोनू शर्मा व चॉद आदि बताए गए हैं।

दूसरी ओर सराय रोड़ से रेलवे रोड के मध्य बडौत में अनाधिकृत कालोनी लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल पर भी जेसीबी मशीन ने ध्वस्तीकरण किया। इसके निर्माणकर्ता मनीष चौहान व शमशाद आदि बताए गए हैं।वहीं सराय रोड़ से रेलवे रोड के मध्य बडौत में अनाधिकृत कालोनी लगभग 5 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल वाली बताई गई जिसके निर्माणकर्ता कासिम पुत्र श्री जुम्मा आदि हैं।इसी के साथ ही सराय रोड़ निकट रेलवे रोड बडौत में अनाधिकृत कालोनी लगभग 3 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल पर भी विभागीय एक्शन जारी रहा।इसके निर्माणकर्ता प्रमोद, सोहनवीर आदि बताए गए हैं।

4 अनाधिकृत कालोनियों के निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान स्थल पर विरोध हेतु उपस्थित समूह को पुलिस बल द्वारा हटाया गया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक सचिव, बागपत बडौत-खेकडा विकास प्राधिकरण बागपत द्वारा प्राधिकरण अभियन्ताओं को निर्देश दिये हैं कि, आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर तीव्र गति से अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए।