केसों की पैरवी न करने की धमकी देते हुए महिला अधिवक्ता से गाली गलौज व मारपीट, दी तहरीर

केसों की पैरवी न करने की धमकी देते हुए महिला अधिवक्ता से गाली गलौज व मारपीट, दी तहरीर

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। केस की पैरवी करने के विरोध में महिला अधिवक्ता से गाली गलौज व मारपीट। शोर मचाने पर अधिवक्ता को छुडाया गया तथा मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने पकड लिया। 

महिला अधिवक्ता प्रियंका पुत्री कृष्ण पाल सिंह ने दी गई तहरीर में बताया कि,वह सीधी सादी कानून का पालन करने वाली एवं अमन पसन्द महिला है और कानून के शासन में विश्वास रखती है व कचहरी बागपत में विधि व्यवसाय कर रही है। आज समय करीब 3 बजे प्रार्थिनी केसों की पैरवी करके जब अपने चैम्बर पर आ रही थी, कचहरी गेट के बाहर तेजपाल की दुकान के सामने प्रार्थी को राजेश गोयल पुत्र आरसी गोयल, रेखा गोयल पत्नी राजेश गोयल निवासी बी 1/348 सैक्टर 17 रोहिणी दिल्ली मिले व देखते ही प्रार्थिनी को मों बहन की गन्दी गन्दी गालियों देते हुए लात घूसों से मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप लगाया कि, राजेश गोयल नें प्रार्थिनी के साथ बदनीयति से छेडछाड की। प्रार्थिनी के शोर मचाने पर पुलिस व अन्य बहुत से व्यक्ति आ गये और प्रार्थिनी को बचाया।

न्यायालय चौकी पुलिस द्वारा उक्त विपक्षीगणों को मौके पर पकड लिया तथा प्रार्थिनी को लिखित शिकायत देने हेतु थाने जाने के लिए कहा। बताया कि, विपक्षीगण प्रार्थिनी से रंजिश मानते हैं और प्रार्थिनी के विरूद्ध झूठे मुकदमें दायर कर रखे हैं। उक्त विपक्षीगण ने धमकी दी कि, यदि मुकदमें में पैरवी की, तो जान से मार देंगे। प्रार्थिनी को काफी चोंटे आयी हैं।