रटौल में नुक्कड़ सभा व स्वच्छता रैली निकालके लोगों को किया जागरूक

रटौल में नुक्कड़ सभा व स्वच्छता रैली निकालके लोगों को किया जागरूक

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । रटौल नगर पंचायत पर स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया ,वहीं गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारें में अवगत कराया गया और स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गयी।

रटौल नगर पंचायत में शासन के दिशा निर्देश पर से 31 मार्च तक शुरू हुए इ, अभियान के तहत लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए तथा रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है |रटौल नगर पंचायत पर ईओ विरज सिह त्रिपाठी नें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली भी निकाली गयी |

इस मौके पर नगर पंचायत पर तैनात महबूब खान ने नुक्कड़ सभा करते हुए कहा कि, घर के आस पास गंदगी जमा न होने दें,क्योंकि नालियों या घर मे जमा पानी से मच्छर पैदा होने पर चिकनगुनिया, डेगू, मलेरिया जैसी बीमारी होती हैं,इसलिए सभी साफ सफाई का ध्यान रखें तथा रास्तों मे कही कूड़ा दिखाई देने पर तुरंत नगर पंचायत रटौल को सूचना दें,जिससे सफाई कर्मचारी भेजकर सफाई करायी जा सके | इस मौकें,महबूब, महेश,समीम,इकबाल, आदि ने सहयोग किया।