मनरेगा की धनराशि में कटौती व किसानों नौजवानों को निराशा मिली : गठीना

मनरेगा की धनराशि में कटौती व किसानों नौजवानों को निराशा मिली : गठीना

बजट पर प्रतिक्रिया

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना ने बताया कि, केंद्रीय बजट ने किसान व मजदूर को निराश किया है, मनरेगा में धन की कटौती करके मजदूरों के साथ अन्याय किया है |मजदूरों को मनरेगा के तहत काम कम मिलेगा , वहीं किसान कर्ज के बोझ से दबा हुआ है तथा खेती लगातार घाटे का सौदा होती जा रही है ,लगातार किसान आत्महत्या कर रहा है ,लेकिन उसकी कर्ज माफी का बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है | गन्ना किसान का गत वर्ष का पेमेंट भी अटका हुआ है |

कहा कि,प्रधानमंत्री ने इसके लिए चौधरी चरण सिंह कोष बनाने की बात कही थी, बजट में उसका भी कोई प्रावधान नहीं है | रालोद नेता गठीना ने कहा कि, केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी ,बजट में इस ओर भी ध्यान नहीं दिया गया है | बजट मे किसान व मजदूर को निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा |