आम बजट से गायब हैं किसान, छात्र और नौजवान: डॉ कुलदीप उज्ज्वल
बजट पर प्रतिक्रिया
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | वित्तीय वर्ष 2023 का आम बजट से किसान, कमेरे, छात्र और नौजवान गायब हैं, यह टिप्पणी की है राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने |
उन्होंने कहा कि, भारत कृषि प्रधान देश है, पूरे देश की अर्थव्यवस्था खेती और किसानी के इर्दगिर्द घूमती है, लेकिन सरकारों के एजेंडे में कृषि क्षेत्र नहीं होता, उसे करने वाले अन्नदाता के विषय में विचार नहीं किया जाता है | आम बजट 2023 में भी यही हुआ है, देश की जनता के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था करने वाले किसान के हाथ खाली हैं, साथ ही दूसरे कमेरे वर्ग को मनरेगा के बजट घटाकर मायूस किया गया है |
रालोद नेता ने कहा कि,हाड़ तोड़ मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मजदूरों को सरकार ने मनरेगा का बजट घटाकर निराश किया है।वहीं देश का भविष्य संवारने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बजट में कुछ नहीं है साथ ही रोजगार सृजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ,जिससे देश का युवा निराश है। सरकार ने आयकर में छूट की तो बात की है, लेकिन आय कैसे होगी ,इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है | कहा कि,देश बेरोजगारी के समंदर में समाता जा रहा है, लेकिन बजट में इस त्रासदी से देश को बचाने के लिए कोई जिक्र तक नहींं किया गया है |