गोकशी की घटना कारित करने वाला अभियुक्त कटा गोवंश गडासा सहित गिरफ्तार
रमेश बाजपेई
ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 28 मार्च 2023 को थाना पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्त अकबर अली पुत्र बल्लू निवासी ग्राम पूरे किशुनी मजरे अरखा थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली को गोकशी करते हुये थाना क्षेत्र के अरखा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना ऊँचाहार पर मुकदमा अपराध संख्या-147/2023 धारा-3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। जिसके पास से,1 अदद गोवंश कटा हुआ और,1 अदद गडासा बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह सहित थाना ऊँचाहार रायबरेली पुलिसकर्मी मौजूद रहे।