सिरसली टैम्पू स्टैड से जौहडी तक सडक निर्माण के बदले आधे अधूरे गढ्ढे भरने की खानापूर्ति ,मानक के अनुसार नही लगाया मेटिरियल
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | आधे अधूरे गड्ढे भरने तथा उनमें भी कुछ गढ्ढे छोड कर खानापूर्ति किये जाने का आरोप लगाते हुए शिक्षक नेता जितेंद्र तोमर ने बताया कि
सीएम पोर्टल पर शिकायत संख्या 40013922009913 दर्ज की गई थी , जिसपर प्रान्तीय खंड लोकनिर्माण विभाग ,बागपत को आदेशित किया गया था।बताया कि अधिशासी अधिकारी ने सडक का पुनः निर्माण न कराते हुए केवल गढ्ढे भर खानापूर्ति करा दी | वहीं गढ्ढे भरने में मानक के अनुसार मैटिरियल नहींं लगाया गया तथा आधे गढ्ढे भरे बिना ही छोड दिए गए।
इसके साथ ही सिरसली बामनौली , सिरसली रन्छाड व सिरसली प्राइमरी स्कूल से जिमाना गुलियान मेरठ रोड तक ,सभी सडकों के गढ्ढे भरने की माँग की थी ,इन सडकों के गढ्ढे भरने मे भी खानापूर्ति की गई।इन सभी शिकायतों को जिलाधिकारी को अवगत कराने व जांच कराकर दोषी ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कराने की मांग की बात कही |