सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से निकाले जाने पर टोल प्लाजा प्रबंधक को मिली मार डालने की धमकी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से निकाल दिए जाने से क्षुब्ध और आक्रोशित युवक ने टोल प्रबंधक को दी मार डालने की धमकी |
बताया गया कि,दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर जिवाना में बने टोल पर रमाला थाना क्षेत्र के बूढपुरा का नितिन सिक्योरिटी गार्ड के रूप में करीब डेढ़ वर्ष तक नौकरी पर रहा, किंतु इसी दौरान टोल प्लाजा के पास एक कैंटीन संचालक के साथ मारपीट, गाली गलौज व मार डालने की धमकी देने के आरोपों की विवेचना में आरोप सही पाए जाने पर मामला कोर्ट में विचाराधीन है |
बावजूद इसके नितिन में कोई बदलाव नहींं आया बल्कि नशा और आने जाने वाले यात्रियों तक से दुर्व्यवहार आम हो गया था, जिसके चलते उसे टोल प्लाजा प्रबंधक ने नौकरी से हटा दिया था |
टोल प्लाजा प्रबंधक शामली के भनेडा निवासी नवीन हुड्डा पुत्र सुरेन्द्र को मोबाइल फोन पर नौकरी से निकाले जाने को लेकर गाली गलौज किया गया तथा मार डालने की धमकी तक दे डाली | थाना रमाला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी है |