आटा पुलिस ने 11 लाख की चोरी गई 36 सोलरप्लेट बरामद कर पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए
उरई। पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा के निर्देशन में आटा पुलिस ने पिछले दिनों परासन सोलर प्लांट से चोरी गई ग्यारह लाख रुपये कीमत की 36 सोलरप्लेट बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि पिछले दिनों परासन सोलर प्लांट से चोरों ने सोलरप्लेट चोरी कर ली थी जिसकी सूचना वहाँ के चौकीदार ने आटा थाने में दी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आटा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ आज इटौरा चौराहे पर काशीखेड़ा रोड पर पांच अभियक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 36 सोलरप्लेट बरामद की हैं। बरामद सोलरप्लेट की कीमत 11 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम परासन स्थित सोलर प्लांट से सोलरप्लेट चोरी कर जंगल में छिपा कर बाद मे जोल्हूपुर मे आमिर कबाड़ी को बेंच देते थे। चोरों की गिरफ्तारी मे थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उप निरीक्षक विजय द्विवेदी, प्रवीण कृष्ण मिश्रा चौकी इंचार्ज इटौरा, अनिल कुमार, मोहित यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।