बिजली के शार्ट सर्किट से कागज फैक्ट्री में लगी आग

बिजली के शार्ट सर्किट से कागज फैक्ट्री में लगी आग


उरई। बीती देर शाम कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरदौली में स्थित कागज फैक्ट्री में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग ने उग्र रूप ले लिया तथा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा फैक्ट्री मालिक का तकरीबन 4 से 5 लाख रूपये का नुकसान का अनुमान है।
मिली जानकारी के अनुसार कालपी के मुहल्लां उदनपुरा निवासी संजय निगम द्वारा कुछ माह पूर्व ग्राम बरदौली में 4 कागज ईकाई लगायी गयी थी।फैक्ट्री कर्मचारियों के मुताबिक शनिवार की देर शाम बिजली की  शॉर्ट सर्किट से आग लग गई तथा  देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया।घटना की जानकारी मिलते ही कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह व हमराही जयकरन सिंह व सोमेस तथा फायर सर्विस कालपी के प्रभारी दमकल कर्मचारियों तथा दमकल वाहन मौके पर पहुंचे तथा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री मालिक के मुताबिक इस घटना में कच्चा माल व तैयार माल व फैक्ट्री मे लगी मशीनो समेत 4 से 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।