डीएम ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा जारी नंबर की जागरूकता के लिए रैली को रवाना किया
उरई। भारत सरकार व राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए शुरू किया 14567 टोल फ्री एल्डर लाइन नबंर।
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज छात्र-छात्राओं व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा माहिल तालाब से निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए 14567 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस टोल फ्री हेल्पलाइन से बुजुर्ग नागरिकों की समस्या निस्तारण में उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर से वरिष्ठ नागरिक पेंशन, कानूनी मुद्दों, राशन कार्ड, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना सहित अन्य प्रकार की जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। यही नहीं, यह भावनात्मक रूप से मदद करते हुए उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार के मामले में भी सहायता प्रदान करेगा साथ ही साथ बेघर हुए बुजुर्गों को राहत प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी आदि सहित वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहे।