शराब पीकर गाली गलौज के विरोध पर जमकर बरसे ईट पत्थर महिला सहित दो घायल सौंपी तहरीर।
इसरार अंसारी
मवाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्तियों में शराब पीकर गाली गलौज करने का विरोध करने पर जमकर ईंट पत्थर चले जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है। बता दें कि सोमवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मवाना खुर्द निवासी राजेश कुमार ने तहरीर देते हुए बताया की उसके पडौस में रहने वाले व्यक्ति ने शराब पीकर घर के बाहर आकर गाली-गलौंच करने लगा तो इस पर प्रार्थी ने व्यक्ति गाली गलौज का विरोध करने उक्त व्यक्ति ने पीड़ित के घर के अन्दर ईंट पत्थर फेंके। इस पर मौहल्ले के लोगों ने उक्त व्यक्ति को समझा-बुझाकर भेज दिया। लेकिन इसके बाद आरोपी चैन से नहीं बैठा और अगले दिन पीड़ित अपने घर के अन्दर बैठा था कि तभी आरोपी अपने एक साथी को लेकर अपने हाथों में धारदार हथियार व डन्डा लेकर गाली-गलौंच करते हुए घर में घुस आये और पीड़ित के साथ अपने हाथों में लिए हथियारों से मारपीट की। इस दौरान पीड़ित की पत्नि पुष्पा बचाने आयी तो उसे भी मारा-पीटा जिससे दोनों को चोटे आयी है। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के रोहित पुत्र जयवीर, संजीव पुत्र विरेश चन्द आदि बहुत से लोग आ गये लोगों को आते देखकर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में आपसी समझौते के प्रयास चल रहे थे।