हाथों में तमंचा लिए इंस्टाग्राम पर स्टंट करने का वीडियो वायरल पुलिस कर रही युवक की तलाश।
परविंद्र कुमार
बहसूमा । इंस्टाग्राम पर युवा अपने अपराधिक हुनर दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। युवा इंस्टाग्राम पर तरह-तरह की वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं इस प्रकार की अनेकों घटनाएं क्षेत्र में विगत दिनों वायरल हो चुकी हैं इसके बावजूद भी युवा पीढ़ी इस प्रकार की वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं जबकि पुलिस लगातार साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है। वही एक मामला नगर के मोहल्ला चैनपुरा में सामने आया है। जिसमें एक युवक हाथों में तमंचा लिए स्टंट बाजी कर रहा है। जब इसकी वीडियो वायरल हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने उसके घर भी दबिश दी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जब पत्रकारों ने इस मामले में थाना प्रभारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि स्टंटबाजी कर रहे युवक की तलाश कर जेल भेजा जाएगा। बताते चलें कि नगर के मोहल्ला चैनपुरा निवासी एक युवक हाथों में तमंचा लहराते हुए स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हाथ में तमंचा लेकर आगे की ओर चल रहा है। जब यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसमें थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को उसकी पहचान कर तमंचा बरामद करने एवं उसको पकड़ कर थाने में लाने के निर्देश दिए। पुलिस लगातार उसके घर दबिश दे रही है। लेकिन आरोपी युवक घर से फरार चल रहा है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा का कहना है कि उक्त युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उस को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।