जनपद के 104 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक व राठी खाप चौधरी ब्रह्म सिंह का निधन
अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में विभिन्न राज्यों के आए प्रतिनिधि
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
दोघट | दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैली राठी खाफ के चौधरी तथा जनपद के शतकवीरों में अग्रणी 104 वर्षीय चौधरी ब्रह्म सिंह का निधन हो गया। राठी खाप चौधरी के निधन से टीकरी व आसपास के दर्जनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में राठी खाप के गणमान्य शामिल हुए।
क्षेत्र के टीकरी कस्बा निवासी राठी खाप चौधरी ब्रह्म सिंह राठी ने आज सुबह अंतिम सांस ली ,जिससे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। घर पर सांत्वना देने वाले तथा अंतिम दर्शन करने वाले लोगों का तांता लग गया । शाम के समय गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राठी खाप के हरियाणा,उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान आदि स्थानों से गणमान्य लोग शामिल हुए। पूर्व विधायक हरियाणा कृष्णपाल राठी पूर्व चेयरमैन महकसिंह राठी, श्रीपाल राठी, मोहनवीर राठी, धीरसिंह राठी, जगदीश ,सतीश परनाला, रूपराम सोनीपत, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, अजय राठी, कृष्णदेव राठी खाप प्रतिनिधि,हरनाम राठी,राजेंद्र राठी आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के दर्जनों गांवों से लोग मौजूद रहे।