सी एफ आई व वित्तविहीन विद्यालय संगठन एवं कृष्णा फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया होली मिलन समारोह

सी एफ आई व वित्तविहीन विद्यालय संगठन एवं कृष्णा फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया होली मिलन समारोह

रायबरेली। शहर स्थित होटल दीप पैलेस में जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मनाया गया होली मिलन कार्यक्रम जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाअध्यक्ष रामू दादा बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कमलेश चंद्र पांडे शिक्षामित्र एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से डॉक्टर मनीष सिंह चौहान एवं डॉक्टर बृजेश सिंह, आंगनबाड़ी एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती लीना पांडेय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, इनरव्हील की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, पशु समाजसेवी अर्पित यादव, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों  विद्यालय प्रबंधक तथा कोचिंग संचालक होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से सीएफआई के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह तथा रायबरेली वित्तविहीन विद्यालय संगठन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अपने मनमोहक आवाज से एनएच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अब्दुल बारिक खान, सुरेंद्र मौर्य,खगेश कुमार ने विभिन्न गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन रायबरेली वित्तविहीन विद्यालय संगठन के जिला मीडिया प्रभारी सूरज यादव एवं सुपर90 के डायरेक्टर विवेक सिंह तथा अमित प्रताप सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अनुराग चतुर्वेदी
प्रबंधक
कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, मोहनलालगंज, लखनऊडॉ अस्वनी कुमार 
प्राचार्य 
कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं मैनेजमेंट, मोहनलालगंज,लखनऊ।।अरुणेश त्रिपाठी, राम सकल सिंह, एल. पी. यादव, प्रभाकर पांडेय, कुसुमचंद्र यादव, कपूर सिंह, शशिधर सिंह, हीरालाल यादव आदि सैकड़ों कोचिंग एवं विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।