शान्ती पूर्वक ईओ हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे सभासदो को पुलिस ले आई थाने।

शान्ती पूर्वक ईओ हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे सभासदो को पुलिस ले आई थाने।

महराजगंज रायबरेली। शांती पूर्वक ईओ हटाने की मांग को लेकर धरना कर रहे सभासदों को पुलिस नें बलपूर्वक हटाते हुए थाने ले आई, मौके पर सभासदों की गिरफ्तारी की सूचना से आक्रोशित जनता नें कोतवाली के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस द्वारा शांती भंग में सभासदों को उपमजिस्ट्रेट कोर्ट भेजा गया जहां जेल भेजने की मांग पर सभासद अड़े दिखे। संभ्रांत लोगो,अधिवक्ताओं एवं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू के समझाने पर सभासदों नें जमानत पत्र दाख़िल किया जिस पर बेल मिल सकी। बताते चले की मंगलवार को ईओ अपर्णा मिश्रा द्वारा तैनाती के बाद से परिवार रजिस्टर की नकल जारी ना करने, राशन कार्ड फार्म में एफिडेविट लगाने तथा टेंडर की जानकारी लेने गए सभासदों एवं उनके प्रतिनिधियों को कार्यालय में अभद्रता कर भगाये जाने से आहत हो धरना देने के तीसरे दिन कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह नगर पंचायत कार्यालय परिसर स्थित धरना स्थल पर भारी पुलिस बल ले जा सभासदों को जबरन थाने लाया गया। सभासदों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे सभासदों के समर्थन में भारी जनसैलाब कोतवाली पहुंच गया। जहां जनता को खदेड़ने के बावजूद भारी हुजूम देखने को मिला। मौके पर थाने पहुंच पूर्व विधायक रामलाल अकेला,जिला योजना समिति सदस्य एवं नगरपालिका सभासद पुष्पा यादव सहित लालगंज सभासदों राघवेंद्र सूर्यवंशी (जिला योजना समिति सदस्य) नें अपना समर्थन सभी सभासदों को दिया। आगे की कार्यवाई करते हुए सभासद रामकुमार यादव,नुरुल हसन मो.मुस्ताक,विनीत वैश्य,धनंजय वर्मा, सभासद प्रतिनिधि अमित त्रिपाठी,अलीम,कमलेश कुशमेष का शांतिभंग की धाराओं में चालान उप मजिस्ट्रेट कोर्ट भेजा गया जहां सभासदों का जत्था मुचलका दाख़िल करने के बजाए जेल भेजे जाने की मांग पर अड़े नजर आए किन्तु तीन दिवस में बोर्ड बैठक आहूत कराने तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा समझाने पर सभासद बेल बांड भरने को राजी हुए। सभासद नुरुल हसन,विनीत वैश्य रामकुमार यादव आदि नें कहा की उच्चाधिकारियों से ईओ के अभद्र व्यवहार की शिकायत एवं नगर पंचायत से हटाने की लड़ाई जारी रहेगी। मामले में एसडीएम रजितराम नें बताया की ईओ एवं सभासदों की बैठक कराकर मुद्दे को सुलझाया जाएगा।