नाले ठप्प,खेतों में भरा गंदा पानी, फसलों को नुकसान, अधिशासी अधिकारी ने पाइप के माध्यम से किया समाधान

नाले ठप्प,खेतों में भरा गंदा पानी, फसलों को नुकसान, अधिशासी अधिकारी ने पाइप के माध्यम से किया समाधान

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। कस्बा टीकरी के खेतों मे हो रहे जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पाईप लाईन के माध्यम से पानी की नहर में निकासी कराई।

कस्बा टीकरी की पट्टी छिजाना व रतराना के घरों से निकले गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला बंद पड़ा है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी खेतों मे भरा हुआ है ,जिससे किसानो की फसल खराब हो रही हैं। किसानों ने कई बार इसकी शिकायत डीएम बागपत व नगर पंचायत कार्यालय में की। 

नगर पंचात के अधिशासी अधिकारी मनीष चौधरी ने बताया कि, नाले पर जेसीबी मशीन से मिट्टी हटवा कर नहर में पानी छोडने के लिए दबे पाईप को खोल दिया गया है। अब खेतों में भरा पानी नहर में चला जाएगा। खेतों के अंदर जलभराव नहींं होगा।