हत्या की घटना के वांछित 03 अभियुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार

हत्या की घटना के वांछित 03 अभियुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार

        

ऊंचाहार रायबरेली।।06 अप्रैल 2023 को थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-159/2023 धारा-302,34 भादवि0 व धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम से संबंधित/वांछित 03 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग ट्यूवेल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध थाना ऊंचाहार पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।उल्लेखनीय है कि 03 अप्रैल 2023 को रात्रि 8:00 बजे थाना ऊंचाहार पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बाबा का पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर लोधी जाति के दो पक्षों में कहासुनी व विवाद हो गया था। जिसमें चमन कुमार लोधी पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप लोधी निवासी उपरोक्त की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी ।सूचना पर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक  क्षेत्राधिकारी डलमऊ, प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार, फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल निरीक्षण/ साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था तहरीर के आधार पर थाना ऊँचाहार में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुये विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी। पूछताछ करने पर अभियुक्त अवधेश द्वारा बताया गया कि मेरा जमीनी विवाद का मुकदमा मृतक चमन लोध से चल रहा था जिसमें मै रायबरेली कोर्ट से जीत गया था । चमन लोध द्वारा लखनऊ कमिश्नरी में अपील की थी । हम सभी लोग चमन लोध से जमीन खाली करने के लिये कहते थे तो वह गाली-गलौज और दबंगई करता था । इसी बात को लेकर हमलोगों ने मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनायी । पूर्व योजनानुसार 03 अप्रैल 2023 की रात्रि मैं अपने साथी सुखेन्द्र व मोहित के साथ दुकान के पीछे छिपकर चमन का इन्तजार कर रहे थे, जब चमन लोध अपने मित्रों के साथ दुकान आया तो मैने तमन्चे से गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । और हम सभी लोग मौके से भाग गये थे ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।