थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवायी कर शिकायतों का निस्तारण किया गया

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवायी कर शिकायतों का निस्तारण किया गया

रमेश बाजपेई 


रायबरेली। अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा थाना गुरूबक्शगंज पर राजस्व विभाग के साथ जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उनमें तत्काल रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात थाना खीरों पर जनसुनवायी की गयी एवं थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष खीरों को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
     इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की शिकायतों/समस्याओं का त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है ।