डीएम -एसपी ने नगर निकाय चुनावी तैयारियों का किया निरीक्षण

डीएम -एसपी ने नगर निकाय चुनावी तैयारियों का किया निरीक्षण

ज्ञानपुर, भदोही:-आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार संग नामांकन, पोलिंग चतपार्टियां रवानागी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंगलवार को डीएम ने एसपी संग कलेक्ट्रेट परिसर मेंण पहुंचकर उप जिलाधिकारी के साथ नामांकन प्रक्रिया, बैरिकेटिंग, एवं वाहन पार्किंग सहित आदि व्यवस्थाओं को देखा। और कहा कि नगर पालिका परिषद गोपीगंजं नगर पंचायत ज्ञानपुर एवं भदोही की पोलिंग पार्टियां,रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कलेक्ट्रेट परिसर में  कराई जाएगी। डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पेयजल छाया बैरिकेटिंग,, प्रकाश एवं वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील ज्ञानपुर पहुंचकर नामांकन की व्यवस्थाएं तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया।भ डीएम ने मौके पर णंढ्ढपहुंचकर तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन को शांतिपूर्वक निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। डीएम ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन, मतदान, स्ट्रांग रूम, मतगणना आदि स्थलों का स्थलीय समय से सारी तैयारियां पूर्ण करा लें। नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए पंजिकाओं एवं कम्यूटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों की वैरिकेटिंग, पोलिंग पाटियों की रवानगी, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्थाओं की तैयारी की जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन करें।