बच्चों के पैसे मंगाने के नाम पर 18 हजार रुपए की करी ठगी

बच्चों के पैसे मंगाने के नाम पर 18 हजार रुपए की करी ठगी

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के गांव कुरडी निवासी अजय दुहुन पुत्र जगबीर सिंह ने बताया कि, उसके पास रविवार को गांव का ही एक आदमी आया और बोला कि ,मेरे बच्चों के पैसे आने हैं , तुम अपने खाते में मंगा लो। पीड़ित ने पैसे भेजने वाले से बात की ,तो उसने बताया कि ,मैं कुछ पैसे भेज रहा हूं अपना पेटीएम नंबर दे दो। पीड़ित ने अपना पेटीएम नंबर दिया ,तो उसके पेटीएम नंबर पर 45 सौ रुपए का एसएमएस आया। पीड़ित ने ओके किया ,तो पीड़ित के खाते से 45 सौ रुपए कट गए। 

इसके तुरंत बाद में पैसे काटने वाले व्यक्ति ने कहा कि, गलती से तुम्हारे पैसे आ गए हैं, मैं वे तथा कुछ और पैसे वापस भेज रहा हूं ,आप ओके कर देना। इसके बाद पीड़ित के फोन पर 13500 रुपए का एसएमएस आया तो प्रार्थी ने ओके करने पर  फिर उसके खाते से 13500 रुपए कट गए। इस तरह अजय के खाते से ₹18000 कट गए | पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है | इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि, तहरीर मिल गई है ,जांच कर कार्रवाई की जाएगी‌|