प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद गलत बिल ही नहींं, उपभोक्ता के खिलाफ आरसी भी की जारी
•• नलकूप के लिए कनेक्शन पर बनाकर भेजा 75 किवा का बिल
•• भाजपा नेता एड दीपक शर्मा द्वारा
प्रदेश सरकार की छवि को बदनाम होने से रोकने के लिए अधिकारियों से किया आह्वान
•• अधिशासी अभियंता ने एड दीपक शर्मा की पैरवी से आरसी की निरस्त, जेई को दिया नोटिस
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | प्रदेश सरकार के तमाम आदेश व निर्देशों के बावजूद बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे हैं गलत बिल | उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान | वहीं आंधी - तूफान में तार टूटने, खम्भों के गिरने से बाधित हुई बिजली की सुचारू आपूर्ति के लिए भी लोगों को जूझना पड रहा है |
पूर्व प्रधानाचार्य धीर सिंह तोमर के ग्राम बाजिदपुर के खेतों में लगे नलकूप कनेक्शन पर 75 किलोवाट का बिल भेजे जाने तथा आरसी जारी होने को गंभीरता से लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एड दीपक शर्मा ने इसे भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिश मानते हुए अधिशासी अभियंता केपी पुरी के संज्ञान में पूरा प्रकरण लाया गया | इसबीच बिजली विभाग ने भी उपभोक्ता के खिलाफ आरसी भी जारी कर दी थी |
किसान के ट्यूबवेल के मोटर का कूट रचित बिल अतिरिक्त पावर का कर दिये जाने और झूठे ही विद्युत ऊर्जा की चोरी तथा आरसी भी जारी होने की स्थिति में परेशान किसान धीरसिंह तोमर ने अधिशासी अभियंता द्वितीय एसके पुरी से संपर्क कर दोबारा से जांच कराई | जांच में मोटर सामान्य पावर का पाया गया ,जिस पर अधिशासी अभियंता ने जेईई विपुल कुमार को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया एवं आरसी निरस्त कराई | इस पूरे प्रकरण में सर्व समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि,जेई विपुल कुमार की पूरे प्रकरण की जानकारी कैबिनेट ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को दी जाएगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है कि, गलत बिल भेजे जाने को गंभीरता से लें तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो, क्योंकि इससे भाजपा सरकार की छवि धूमिल होती है और उपभोक्ता परेशान होते हैं |एड दीपक शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने अधिशासी अभियंता केपी पुरी से भेंट कर उनसे विशेष अनुरोध किया कि, आंधी - तूफान के कारण जहां भी बिजली के पोल गिर गये हैं तथा लाइन डैमेज हुई है , उसे भी शीघ्र ठीक कराते हुए आपूर्ति सुचारू कराएं | इस दौरान एड राधेश्याम शर्मा, धीर सिंह तोमर,सुभाष वैरागी, उत्तम तिवारी आदि भी मौजूद रहे |