ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास कार्यों के लिए चार करोड के प्रस्ताव पारित
समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों के लिए बनी सर्वसम्मति : रश्मि धामा
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।क्षेत्र विकास समिति की बैठक में क्षेत्र के गांवों की कायापलट के लिए चार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य कराने के प्रस्ताव पास किए गए, साथ ही ग्रामीणों को, सरकार की लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने की बीडीसी सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
खंड विकास कार्यालय पर आयोजित बैठक में सबसे पहले खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत अधिकारियों ने सरकार द्वारा गांव और ग्रामीणों के उत्थान की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा बीडीसी सदस्यों से ग्रामीणों को उनकी जानकारी देने और उनका लाभ दिलवाने की अपील की।
बैठक में बीडीसी सदस्यों ने गांव की बिजली, पानी, खेल, तालाब ,संपर्क मार्ग और नालों आदि की समस्याओं की झड़ी लगाते हुए उनका निदान शीघ्र कराये जाने की मांग की। बैठक में बनी सर्वसम्मति के आधार पर इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए चार करोड रुपए से अधिक के प्रस्ताव पास किए गए , जिनमें गांवों में ओपन जिम, यात्री विश्रामालय, तालाबों का सौंदर्य करण, गंदे पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण और इंटरलॉकिंग खड़ंजे लगवाये जाएंगे।
ब्लॉक प्रमुख रश्मि धामा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परविन्द्र धामा, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, बीडीओ बाल गोविन्द यादव, अवर अभियंता सत्यवीर सिंह, पीएचसी प्रभारी डा संतोष कुमार, सहायक विकास अधिकारी प्रवीण शर्मा आदि अधिकारी और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।