पं रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर गोष्ठी व राष्ट्र वंदना चौक पर उनकी प्रतिमा पर हुई पुष्पांजलि
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | काकोरी कांड के हीरो महान क्रान्ति कारी पं रामप्रसाद बिस्मिल की जयन्ती पर आज उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए नगर के राष्ट्र वन्दना चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति व नगर के प्रबुद्ध गणमान्य जनों ने नगरपालिका चेयरमैन राजुदूदीन एडवोकेट के सानिध्य में पुष्पाजंली अर्पित की। नगर पालिका चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट ने कहा कि पं रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में आज नगर के राष्ट्र वन्दना चौक पर स्थित अमर शहीद पं रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंली अर्पित की गयी। इससे पूर्व नगर के वात्सायन पैलेस में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्यों तथा नगर के प्रबुद्ध गणमान्यों ने गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला ।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट ने कहा कि ,देश की आजादी के नायक अमर शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता ।हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा ने कहा कि ,11जून 1897 को शाहजहांपुर में जन्मे पं रामप्रसाद बिस्मिल को 19दिसम्बर 1927 को गोरखपुर जेल में फांसी दे दी गई थी। राष्ट्र अमर बलिदानियों का ऋणी रहेगा।
राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक देवेन्द्र आर्य एडवोकेट ने कहा कि, देश की आजादी के अधिकांश क्रान्तिकारी आर्य समाज और ऋषि दयानन्द से प्रेरणा पाकर आजादी की लडाई में शामिल हुए। समिति के कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग ने कहा कि ,अमर बलिदानी हमारी धरोहर हैं हमें उन्हें भुलाना नहीं चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा, संरक्षक पं राजपाल शर्मा, राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक देवेन्द्र आर्य एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग, पं राजेंद्र शर्मा पूर्व बैंक प्रबन्धक, वरिष्ठ समाज सेवी सपा नेता मा नगेन्द्र सिंह,व्यापार संघ अध्यक्ष नन्दलाल डोगरा, महामंत्री संजय रूहेला, शीशपाल तोमर, ब्रजमोहन गौतम, शिवदत्त आर्य, केके शर्मा, वेदव्रत आर्य आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।