छ: माह से अधिक हो जाने पर भी विवेचनाओं का निस्तारण न कर पाना पडा भारी, निलम्बित किए थाना प्रभारी

छ: माह से अधिक हो जाने पर भी विवेचनाओं का निस्तारण न कर पाना पडा भारी, निलम्बित किए थाना प्रभारी

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा 6 माह से लंबित विवेचनाओं को पूरा न कर पाने तथा अन्य कई आरोपों के चलते एक थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया तथा दूसरे थाना प्रभारी पर उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना जैसे आरोपों के परिप्रेक्ष्य में प्रारम्भिक जांच के आदेश दिए हैं |

थानाध्यक्ष खेकडा एसआई वीरेन्द्र सिंह राणा को खेकड़ा पर 6 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं का विधिक निस्तारण न करने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हहै, इसके साथ ही निलम्बित एसआई के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई है।

दूसरी ओर  कोतवाली बागपत के थाना प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल द्वारा भी 6 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं का विधिक निस्तारण न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारम्भिक जांच के आदेश कर दिये गये हैं।
         
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधिकारी व‌ कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि ,ऐसा कोई कृत्य न करें, जो विधि के प्रतिकूल हो। विधि के प्रतिकूल कृत्य या तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।