परिवार परामर्श केंद्र एटा में आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर एक खड़े परिवार को समझा भुजा कर फिर से एक साथ रैहने को किया राजी।

परिवार परामर्श केंद्र एटा में आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर एक खड़े परिवार को समझा भुजा कर फिर से एक साथ रैहने को किया राजी।

 एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में दिनांक 23.07.2023 को आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर एक खड़े परिवार को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।

वादी- शीतल पुत्री रवेन्द्र सिंह हाल निवासी धरपसी थाना मारहरा जिला एटा

*प्रतिवादी-* सुदेश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ग्राम नौजलपुर थाना हसायन जिला हाथरस आपसी मतभेद के कारण उक्त की परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी, दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए तैयार हो गए, बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती, म0है0का0 मिथलेश, म0का0 गौरी, म0का0 पूजा, काउंसलर अशोक कुमार, डॉ आर पी आर्य, डॉ मुकुल देव उपस्थित रहे।