गांव जहानपुर में वायरल बुखार का कहर, सैकड़ों पीड़ित
-वायरल बुखार बड़ों के साथ बच्चों को भी ले रहा चपेट में
- ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में कैंप लगाकर मरीजों की जांच करने की मांग
रिपोर्ट- भवानी सैनी
बेहट (सहारनपुर) ब्लॉक मुजफ्फराबाद क्षेत्र के गांव कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर में वायरल बुखार ने कहर बरपा रखा है। वायरल बुखार बड़ों के साथ बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। हालात यह है कि गांव में सैकड़ों लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं। कुछ ग्रामीण आई फ्लू की चपेट में भी है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में कैंप लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने की मांग की है।
क्षेत्र में भारी बारिश के बाद वायरल बुखार का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। वायरल बुखार का कहर बड़ों के साथ बच्चों पर भी टूट रहा है। ग्रामीण इलाके में इसका प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मरीजो का कहना है कि तेज बुखार के साथ पूरे शरीर में दर्द और जुकाम जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में अचानक बदलाव भी इसका प्रमुख कारण है। गाँव कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर में तो वायरल बुखार ने जमकर कर कहर बरपा रखा है। हालात यह है कि एक- एक घर में सभी लोग बुखार से पीड़ित है। कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों मे भर्ती है तो कुछ अपने घरों पर ही इलाज करा रहे रहे है। गांव में गुड्डी पत्नी कृष्णकांत , कृष्णकांत, नितिन सैनी, बिजेंदर सैनी, ममता पत्नी राजेंदर, राजेश देवी, समय सिंह सैनी, सुरेंद्र सैनी, बसंत कुमार, रविता सैनी, रश्मि, मुकुल, राजकुमार, ललिता, भूरा, मन्नू, रमेश सैनी, अनवी सैनी, राजपाल, आँचल, स्वाति, शिवानी, करेशन सैनी, तोसी, खुशी, भावना, सुंदरी, अनुराधा, शिवम, ओमपाल, निशांत आदि सैकड़ों बड़े एवं छोटे बच्चे वायरल बुखार व आई फ्लू से पीड़ित हैं।इस बारे में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजफ्फराबाद के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार से बात की गई उनका कहना था कि वायरल फीवर का सीजन चल रहा है वह गांव में टीम भेजकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कराएंगेl