नगर पंचायत के चुनाव की तैयारियों को लेकर तहसीलदार ने ली बैठक

नगर पंचायत के चुनाव की तैयारियों को लेकर तहसीलदार ने ली बैठक

नगर पंचायत के चुनाव की तैयारियों को लेकर तहसीलदार ने ली बैठक

बहसूमा। सोमवार की शाम नगर पंचायत कार्यालय में तहसीलदार मवाना आकांक्षा जोशी ने भावी प्रत्याशियों और बीएलओ की संयुक्त बैठक ली। बैठक में आए सभी भावी प्रत्याशियों से तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने सीधा संवाद करते हुए पूछा कि कहीं पर भी उन्हें वोट बनवाने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बूथ पर बीएलओ वोट बनाने में कोई भी आनाकानी करे तो वह उन से सीधा संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार राय ने भी बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि वह सभी बूथों पर अपनी और अपने वार्ड के किसी भी सदस्य की वोट समय रहते बनवा लें ताकि बाद में उन्हें कोई परेशानी ना आए। इस दौरान चेयरमैन विनोद कुमार चाहर ने भी बैठक में मौजूद भावी चेयरमैन पद के प्रत्याशियों और सभासदों से कहा की वह वोट से संबंधित किसी भी परेशानी को लेकर उनसे मिल सकते हैं तथा जिस व्यक्ति की भी वोट कटवानी बनवानी हो उसके लिए अपने बुध के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान मौजूद लोगों ने बैठक में आए अधिकारियों से अपनी समस्याओं की बाबत भी बताया। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और बैठक में मौजूद बैलों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान सुमित चाहल, इदरीश सैफी, राजू राठी, पप्पू चहल, सुधीर अहलावत, इरफान अहमद, सचिन सुकड़ी, फिरोज राजपूत, आबिद सैफी, वकीला बेगम, पुष्पेंद्र जाटव, जयवीर अहलावत, विकास लाबा, संदीप प्रजापति, मोहम्मद कामिल आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।