मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला, पीएचसी पर 112 मरीजों की जांच व उपचार75 के बनाए आयुष्मान कार्ड

मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला, पीएचसी पर 112 मरीजों की जांच व उपचार75 के बनाए आयुष्मान कार्ड

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।ब्लाक क्षेत्र की पीएचसी बडागांव, रटौल और खेकड़ा मे रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में चिकित्सको ने 112 मरीजो के स्वास्थ की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया ,साथ ही 75 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

मेलों में बाल और पुष्टाहार विभाग से आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों ने पोषण वाटिका का स्टाल लगाया। खेकडा में 38, बडागांव में 30 और रटौल में 44 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया। चिकित्सको ने मरीजो को बीमारियो से बचने के लिए साफ सफाई रखने, साबुन से हाथ धोकर खाना खाने और संक्रमण से बचाव के बारे मे जानकारी दी। मेलों में लाभार्थियो के 75 आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। मेले में डा ताहिर, डा आशीष, डा माधुरी त्रिपाठी की टीम ने जांच व उपचार दिया।

ये भी पढ़ें 

शूटर सनी के घर पहुंची टीम पुलिस से ली 112 पेज की रिपोर्ट अतीक और अशरफ की हत्या में है आरोपी