तीन वर्गों में आयोजित राखी बनाओ प्रतियोगिता में दीपाली, शगुन ,शशि रही अव्वल

तीन वर्गों में आयोजित राखी बनाओ प्रतियोगिता में दीपाली, शगुन ,शशि रही अव्वल

••रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक :डॉ कमला अग्रवाल

संवाददाता नीतीश कौशिक
 
बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में लायंस क्लब 321 सी 1 के सहयोग से राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह और लगन से भाग लेते हुए जहां अपने भाइयों की सुंदर कलाई के लिए राखी बनाई वहीं प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती रही। 

प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक कु शशि प्रथम ,कु पलक द्वितीय व कु छवि तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 9 से 10 तक के लिए दूसरे वर्ग में कु शगुन गुप्ता प्रथम ,कु कशिश द्वितीय तथा कु वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 और 12 के लिए तीसरे वर्ग में कु दीपाली प्रथम ,कु पायल द्वितीय व कु पायल कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस दौरान जहां विजेता बनी छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया वहीं प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं को भी उपहार दिए गए। इस मौके पर वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य ला डॉ कमला अग्रवाल ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, सभी ने एक से एक सुंदर राखियां बनाई हैं। रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक है । ससमाजसेविका ला संतोष गुप्ता ने  कहा कि, प्रतियोगिता में भाग लेकर यह सिद्ध कर दिया है कि,ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ,इन्हें तरासने  की आवश्यकता है । कार्यक्रम संचालन सचिव एमजेएफ ला पंकज गुप्ता ने किया। 

इस अवसर पर एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दी।कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री देवी ने लायंस क्लब का आभार जताया। कार्यक्रम में श्रीमती मिथिलेश एवं श्रीमती पूनम को  प्रतियोगिता कराने के लिए सम्मानित किया गया।श्रीमती सविता एवं श्रीमती प्रतिभा सिंह ने भी सहयोग किया।