हंगामे के बीच बोर्ड की बैठक स्थागित

मेला गुगाल के आयोजन कों लेकर की गयी थी बोर्ड की बैठक आयोजित 

हंगामे के बीच बोर्ड की बैठक स्थागित

हंगामे के बीच बोर्ड की बैठक स्थागित

- मैला गुगाल के आयोजन कों लेकर की गयी थी बोर्ड की बैठक आयोजित 

थानाभवन नगर पंचायत सभागार में आयोजित नगर पंचायत बोर्ड की बैठक भारी के बीच स्थागित हो गयी है।
विदित हो की आगामी 28 सितम्बर से मैला ग्राउंड में स्थित गोगा म्हाड़ी पर मैला गुगाल का आयोजन होना है। जिसको लेकर शुक्रवार कों नगर पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें अधिकतर सभासद बोर्ड द्वारा मैले के आयोजन के पक्ष में थे। जबकि अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार वित्त राजस्व की हानि की आशंका के चलते मैले का आयोजन ठेके पर कराने की बात पर अड़े रहे। वहीं अधिशासी अधिकारी ने सभासदों से प्रस्ताव रखा की अगर मैले का आयोजन कमैटी द्वारा कराना चहाते है तो वित्त अधिकार/रसीद काटने व पैसें का लेनदेन सरकारी कर्मचारियों के हाथ में रहेगा सभासद केवल निगरानी समिति बना सकते है।
सभासदों इस बात कों लेकर उत्तेजित हो उठे और हंगाम करते हुये बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हुये बोर्ड की बैठक से बहार निकल गये। कुछ सभासद मैले का आयोजन ठेके द्वारा कराने के पक्ष में भी दिखायी दिये जिसको आशंका है की कमैटी द्वारा गुगाल मैले का आयोजन कराकर वित्त राजस्व की हानि हो सकती है।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्षा मुशयदा, सभासद नीरज गोयल, बॉबी अरोड़ा, अंशुल गर्ग, देविन्दर पंडित, दिनेश कुमार, अशरफ अली, कंहीया सैनी, सुशील सैनी, राजबीर उर्फ लाला, दीपांशु कुमार, महिला सभासद इरम नाज, अनीता सैनी, मुनेश देवी, प्रवीण बेगम मौजूद रहे।