धूमधाम व केक काटकर मनाया गया सामाजिक विकास समिति का 16वां स्थापना दिवस
हथछोया गांव में कार्यक्रम का आयोजन, अच्छी खेती व अच्छा काम करने वाले पदाधिकारी सम्मानित
शामली। सामाजिक विकास समिति हथछोया का 16वां स्थापना दिवस पूरे उल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों द्वारा केक भी काटा गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को सामाजिक विकास समिति हथछोया का 16 वां स्थापना दिवस उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्य रणवीर तोमर के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। इसके पश्चात केक काटकर समिति का स्थापना दिवस मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी गयी। इस अवसर पर नकली राम उपाध्याय ने कहा कि यह सामाजिक विकास समिति गांव की सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने, गांव के सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा काम करती है। रणवीर सिंह तोमर ने कहा कि समिति गांव में गरीब, असहाय लोगों की मदद, गांव में धार्मिक कार्य कराने तथा गांव की उन्नति के लिए कार्य कर रही है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह तोमर ने कहा कि गांव में प्रत्येक वर्ष रामलीला कराने का यह उद्देश्य है कि गांव, क्षेत्र के लोग श्री रामचंद्र के आदर्शों को अपनाएं तथा उनके पदचिन्हों पर चलें। इस अवसर पर समिति द्वारा सबसे अच्छी खेती करने वाले किसान गौरव शर्मा को पटका, माला, कृषि यंत्र दरांती देकर सम्मानित किया, वहीं सबसे अच्छा काम करने वाले रणबीर तोमर को पटका, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष विकास शर्मा, उमेश लाला, राजेन्द्र उपाध्याय, अजय संगल, भोला तोमर, अमित धनगर, कुलदीप तोमर, अनिल तोमर, अरूण तोमर, अरविन्द आदि भी मौजूद रहे।