सेवानिवृत्त व दिव्यांग शिक्षिका ओमवीरी आज भी शिक्षा के लिए समर्पित ,जिलाधिकारी ने घर जाकर किया सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत । सेवानिवृत्ति दिव्यांग अध्यापिका कु ओमवीरी ज्ञान ज्योति के प्रति आज भी समर्पित हैं।अपने गाँव में बच्चों को शिक्षा देने, जागरूक करने तथा पढ लिखकर होने वाले लाभ को बताने में सदैव तत्पर रहती हैं। ऐसी आदर्श शिक्षिका को सम्मानित करने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह स्वयं गांव निनाना में उनके आवास पर गये और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिए जाने व उनके जज़्बे की जिलाधिकारी ने सराहना की।
इस अवसर पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा ऐसी अध्यापिकाओं से ही अच्छे राष्ट्र का नवनिर्माण होता है।आदर्श शिक्षिका ओमवीर ने कहा कि, मैं आज भी बालिकाओं की शिक्षा के प्रति समर्पित हूं और समर्पित रहूंगी, क्योंकि एक बालिका के पढ़ने से दो परिवार पढ़ते हैं।
लाइब्रेरी में साफ सफाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अध्ययनरत मिले युवा
इस मौके पर जिलाधिकारी ने फैजपुर निनाना में बनी लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया ,जिसमें विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते मिले। जिलाधिकारी ने उन्हें कुछ बड़ा करने की सोच और इच्छा शक्ति से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा ,शिक्षा से आपको एक नई पहचान मिल सकती है । लाइब्रेरी के अनुशासन पर साफ सफाई को देखकर जिला अधिकारी ने प्रशंसा की और कहा, अगर बच्चे पढ़ेंगे लिखेंगे, तो देश बढ़ेगा।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत उपस्थित रहे