शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद के माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में उत्कृष्ट व प्रशंसनीय सेवाओं के लिए चयनित शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति पत्र व मोमंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ,भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद व दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दार्शनिक पहलुओं को बड़ी सहजता के साथ प्रस्तुत किया था।उनकी सेवाओं के लिए आजाद भारत में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। यह अत्यन्त प्रसन्नता का क्षण है कि,शिक्षा के क्षेत्र से एक अच्छे देश का निर्माण हो रहा है । कहा कि, शिक्षक एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करता है। आज हम या आप जो कुछ है ।एक शिक्षक हजारों विद्यार्थियों को अच्छी राह पर ले जा सकता है और उनका उज्ज्वल भविष्य बना सकता है । शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा और उसके संस्कार व्यक्ति के जीवन में हमेशा राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सदैव काम आते हैं ।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ के लोक भवन से आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व उनका उद्बोधन सुना। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के 10 प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें राजीव कुमार तोमर श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत,बृजमोहन शास्त्री श्री दादू बलराम संस्कृत विद्यालय ग्वालियर खेड़ा, श्री उमेश कुमार गांधी इंटर कॉलेज खेकड़ा डॉ राजकुमार तोमर श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छपरौली, श्री कृष्ण पाल सिंह नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज बुड्डेड़ा ,भगत सिंह तोमर आदर्श शिक्षा सदन इंटर कॉलेज किरठल, श्रीमती राजेश राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत, ललित जैन दिगंबर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत, सुधीर कुमार राठी श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज रंछाड़ ,पंकज शर्मा जनता वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत ।
वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा श्रीमती रीना रानी प्राथमिक विद्यालय सरूरपुर कला को राज्य अध्यापक पुरस्कार से लखनऊ में सम्मानित किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा शालू सिंह कंपोजिट विद्यालय बरनावा, सीमा चौहान प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा, दर्शन सिंह प्राथमिक विद्यालय रोशनगढ़, पिंकी तोमर उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा ,मुमताज मलिक प्राथमिक विद्यालय मीतली को कलेक्ट्रेट सभागार में मोमेंटो देकर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में और विभाजन विभीषीका प्रदर्शनी में अच्छी रंगोली पेंटिंग बनाए जाने पर सम्मानित कर जिलाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
डीएम ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि, अपने शिष्य को आने वाले कल की चुनौतियों के लिये जो तैयार करता है वह अच्छा शिक्षक कहलाता है और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सफलता का प्रेरक कोई शख्स भी शिक्षक ही होता है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल व्यास, भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, जिला विद्यालय निरीक्षक डी के सक्सेना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत सहित आदि अध्यापक उपस्थित रहे।