दलित परिवार की घर वापसी, विधि विधान से सनातन धर्म में लौटे
धर्मांतरण का मामला सामने आने पर पुलिस ने दो को भेजा था जेल
दलित परिवार की घर वापसी, विधि विधान से सनातन धर्म में लौटे
- धर्मांतरण का मामला सामने आने पर पुलिस ने दो को भेजा था जेल
- सहमति से यज्ञ हवन कर सनातन धर्म में हुई वापसी
थानाभवन- दलित परिवार को झांसे में लेकर महिला एवं उसके पति द्वारा धर्मांतरण कराने के मामले सनातन हिंदू रक्षा दल के लोगों ने दलित परिवार की विधि विधान से सनातन धर्म में हवन यज्ञ कर कर वापसी कराई।
शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव मादलपुर में राजेंद्र का परिवार जो अनुसूचित जाति से संबंध रखता है को माही उर्फ कमर बतून नाम की महिला ने अपने पति शौकीन के साथ मिलकर जाल बिछाते हुए राजेंद्र के परिवार के सूरज उर्फ असद के साथ फ्री फायर गेम में दोस्ती करके सूरज का नाम असद रख दिया था एवं पूरे परिवार को नमाज आदि पढ़ाई जा रही थी। जबकि पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करने की तैयारी चल रही थी। वही जानकारी के अनुसार चार साल पहले अनुसूचित जाति का यह परिवार क्रिश्चियन धर्म अपना चुका था। माही उर्फ कमरबतून द्वारा असद को झांसे में लेकर उसके परिवार का मुस्लिम धर्म में परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने कमरबतून एवं शौकीन को जेल भेज दिया था। अब सनातन हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रण कुमार एवं उनकी टीम के कुछ लोग राजेंद्र के परिवार में पहुंचे और परिवार की सहमति लेकर विधि विधान से पूरे परिवार के साथ घर पर हवन यज्ञ किया गया एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पूरे परिवार की सनातन धर्म में दोबारा से वापसी कराई गई। संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि अगर कहीं भी कोई धर्मांतरण कराने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामले बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक अनुकूल गिरी भाजयूमो मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रण कुमार तोमर विजेंद्र सिंह धमाल प्रदेश उपाध्यक्ष, पंकज वशिष्ठ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सोशल मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी राहुल पवार आदि लोग मौजूद रहे।