शहीद ए आजम भगत सिंह की 116 वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम

शहीद ए आजम भगत सिंह की 116 वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। युवाओं के भीतर संकल्प शक्ति की प्रेरणा देने वाले शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की 116 वीं जयंती पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम और गोष्ठी आयोजित की गई। 

अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन ने गांव लुहारी में शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य मे सभा के आयोजन से पहले पूजन व हवन किया गया एवं शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण पाल सिंह तेवतिया, प्रदेश अध्यक्ष और रकम सिंह सोलंकी पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की। 

इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिशन के पश्चिम प्रदेश महासचिव चौ अजय निर्वाल ने बताया कि ,शहीद ए आजम भगत सिंह किस तरह से देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी आखिरी सांस तक अंग्रेजो से लोहा लेते रहे और मात्र 23 साल की उम्र में ही फांसी के फंदे को खुशी खुशी चूम लिया था, जबकि आजकल के युवा नौजवान ज्यादातर नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं। हमारे युवाओं को जागरूक होना चाहिए, ताकि आने वाले समय में वो भी अपने देश की रक्षा के लिए अनेक लड़ाइयां लड़कर देश और परिवार को सुरक्षित कर सकें। 

इस अवसर पर महामंत्री झम्मन सिंह, उपाध्यक्ष मेंबर सिंह अत्री, मनीष तेवतिया सदस्य, मेरठ मण्डल अध्यक्ष राजीव चौधरी, बागपत युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विपिन तोमर ,जाट इण्टर कालेज बडौत के प्रिंसिपल यशपाल सिंह आर्य बाबूराम लुहारी, शुभम चौधरी, चंद्रपाल हवलदार ,संजीव कुमार जी, तेजपाल सिंह ,बलजोर सिंह आदि उपस्थित रहे।