डा सुरेश कौशिक के रालोद प्रदेश सचिव बनने पर हर्ष

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।रालोद कार्यकर्ताओं ने बैठक कर डा सुरेश चंद कौशिक के रालोद के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर खुशी जाहिर की। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय और रालोद मुखिया जयंत चौधरी का आभार जताया।
कार्यकर्ताओं में गजेन्द्र सिंह सभासद, ब्रह्मपाल सिंह सभासद, रामकुमार धामा, सोनू चौहान, एड सुधीर धामा आदि शामिल रहे तथा कहा कि, समाज में स्वच्छ छवि और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले डॉ सुरेश कौशिक ब्राह्मण संगठनों में भी विशिष्ट स्थान रखते हैं तथा रालोद के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी देकर रालोद सुप्रीम ने बागपत लोकसभा फतह करने का मार्ग प्रशस्त किया है।