सरकार को चुनाव में जवाब देंगे शिक्षक ,माशिसं की बैठक में दी गई चेतावनी

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में प्रदेश सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों की आलोचना की गई। वक्ताओं ने कहा कि,भाजपा द्वारा शिक्षक हितों की उपेक्षा के चलते लोकसभा चुनाव में सरकार को करारा जवाब देंगे।
कस्बे के जैन इंटर कालेज के सभागार में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि ,प्रदेश सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों से प्रदेश के शिक्षक आहत हैं, इससे आक्रोशित व क्षुब्ध शिक्षक आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देंगे।
शिक्षक नेता वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि, पुरानी पेंशन बहाली, निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांग ,शिक्षकों का अधिकार है,जिसको वे लेकर रहेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, जिला मंत्री सतबीर सिंह, संरक्षक इन्द्रपाल सिंह ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रशांत जैन ने की। संचालन दीपक शर्मा ने किया। बैठक में बडी संख्या मे शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।