वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्यों , पूर्व सैनिकों तथा प्रबुद्ध वर्ग ने राष्ट्र वंदना चौक पर किया जोरदार स्वागत

वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्यों , पूर्व सैनिकों तथा प्रबुद्ध वर्ग ने राष्ट्र वंदना चौक पर किया जोरदार स्वागत

नौकायन में रजत जीत कर स्वदेश लौटे नीतीश कुमार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत । चीन में आयोजित 19 वीं एशियन गेम्स प्रतियोगिता नौकायन में रजत पदक विजेता बनकर देश का रोशन करने वाले नीतीश कुमार  उज्ज्वल का दिल्ली से अपने गांव मवी खुर्द जाते हुए राष्ट्र वन्दना चौक पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों , प्रबुद्ध गणमान्यों तथा भूतपूर्व सैनिकों ने जोरदार स्वागत किया।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा  व परशुराम खेडा के देव मुनि ने कहा कि ,यह हमारे जनपद के लिए बडी उपलब्धि है तथा राष्ट्र का गौरव है। शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा पं राजपाल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र आर्य  ने इस उपलब्धि को असाधारण बताते हुए देश को गौरवान्वित करने वाला बताया।   

भारतीय सैना में नियुक्त नीतीश कुमार का काफिला आज जैसे ही बागपत राष्ट्र वन्दना चौक पहुंचा उनकी प्रतीक्षा में खडे जनपद के सैकड़ों प्रबुद्ध गणमान्यों ने फूलमालाओं तथा पटका पहनाकर अपनी खुशी को अभिव्यक्ति दी। भारत माता के गगनभेदी जयकारों के साथ युवाओं ने पुष्पवर्षा भी की।इस अवसर पर नौकायन में भारतीय गौरव बने नीतीश कुमार उज्ज्वल ने अमर शहीद पं रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित कर वरिष्ठ नागरिकों व भूतपूर्व सैनिकों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।नीतीश कुमार का स्वागत करने वालों में देवमुनि परशुराम खेडा,वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, संरक्षक राजपाल शर्मा, शिक्षाविद जयपाल शर्मा, राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक एड देवेन्द्र आर्य, राकेश मोहन गर्ग, राकेश शर्मा काठा, श्रीपाल सिंह ढाका, मुस्ताक मलिक, भूतपूर्व सैनिक समिति के महासचिव गजेन्द्र सिंह कुन्डु, जाहिद फौजी, शीशपाल तोमर,एड चरणसिंह खोखर ,तेजपाल सिंह आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।  

उल्लेखनीय है कि, नीतीश कुमार पुत्र सेवा निवृत्त कैप्टन गुलबीर सिंह वर्ष 2016 में भारतीय सैना में भर्ती हुए थे तथा इससे पहले भी अनेक बाद राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पदक हासिल कर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। नीतीश कुमार की इस उपलब्धि से बागपत जनपद में खुशी की लहर है। पदक जीतने के बाद पहली बार गाँव आने पर ट्रोनिका सिटी से लेकर पुरा महादेव तक स्थान स्थान पर दो दर्जन से अधिक गांवों तथा स्थानों पर नागरिकों ने भव्य स्वागत किया, मिठाइयाँ बाटी तथा काफिले पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।